भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा उदयपुर संभाग के चार चौखलों का सामूहिक प्रतिभा सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिता व स्नेह मिलन समारोह 2021-22 का आयोजन स्थानीय क्षेत्र गोरेश्वर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पवन गोवाड़िया, दीनबंधु पाठक, वैभव गोवाड़िया, संजय पुरोहित, चार चौखला के अध्यक्ष राधेलाल व्यास, भरतलाल भट्ट, प्रभाशंकर पुरोहित, तुलसीराम व्यास, कपिल भट्ट, सुनिल कुमार डेंडोर एवं मुकेश पंड्या उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का भट्ट मेवाड़ा बड़ा चौखला के पंचों द्वारा शॉल एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक प्रभा शंकर, डायालाल, तुलसी राम व अन्य द्वारा समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
इसी दौरान भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के चारों चौखला के पंचों द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश खोड़निया को राज्य सभा सांसद बनने की अग्रिम शुभकामनाएं ज्ञापित की एवं पंडाल में उपस्थित भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के सभी पंच महानुभावों, महिला मंडल कमेटी एवं सभी उपस्थित जन मानस ने अपने दोनों हाथ उठाकर दिनेश खोडनिया का राज्य सभा सांसद बनने का समर्थन किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभा पालोदा निवासी निखिल पिता भरतजी व्यास का RAS तहसीलदार के पद पर चयन होने पर सम्मान किया गया, साथ ही समाज के विभिन्न प्रतिभाओं का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
इसी तरह खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी प्रथम दिन समाज के विभिन्न प्रतिभाओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें कुल 61 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन विशाल पंड्या ने किया व अतिथियों का आभार कुबेरजी भट्ट ने जताया।
एक टिप्पणी भेजें