दिवडा बड़ा : श्रीमाली ब्राह्मण समाज दिवडा बड़ा द्वारा एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व स्नेह सम्मेलन 2022 का हुआ आयोजन

गलियाकोट : वागड़ क्षेत्रीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा के तत्वावधान में दीवड़ा बड़ा में एक दिवसीय सामूहिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं स्नेह सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल एसोसिएशन उदयपुर के सचिव जतिन श्रीमाली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभागपुरा उदयपुर के उपसरपंच भूपेंद्र श्रीमाली ने की तथा विशिष्ट अतिथि MLSU उदयपुर के सहायक आचार्य डॉक्टर देवेंद्र श्रीमाली रहे।
कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो विजय श्रीमाली की स्मृति में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं गांव के समस्त नागरिकों के सानिध्य में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया, जिसमे कुल 32 टीमें भाग ले रही है तथा प्रतियोगिता का पहला मैच दिवड़ा बड़ा एवं बासला के मध्य खेला गया।


Post a Comment

और नया पुराने