गलियाकोट : मुस्लिम समाज की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन,समीर एलेवन गलियाकोट रही विजेता

  • मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 गलियाकोट कस्बे के माही सागर खेल मैदान पर आयोजित मुस्लिम समाज की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार 12 जनवरी को हुआ समापन।

डुंगरपुर बाँसवाड़ा मीडिया प्रभारी राजेश बुनकर ने बताया की मुस्लिम समाज की इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच समीर एलेवन गलियाकोट और ब्लैक पर्ल गलियाकोट के मध्य खेला गया, जिसमें समीर एलेवन गलियाकोट की टीम विजेता रही।

ब्लैक पर्ल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 111 रन बनाए, जिसमे रहमत ने सर्वाधिक 26 रन एवं जावेद सीमलवाड़ा ने 23 रन बनाए, जबकि सलीम इलेवन की ओर से वसीम और मॉन्टी ने क्रमशः तीन तीन सफलता हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलीम इलेवन ने मोंटी के 50 रनों की सहायता आसानी जीत दर्ज कर फाइनल खिताब पर कब्ज़ा जमाया।

 


प्रतियोगीता के अमिजिग खिलाड़ी इश्तियाक शेख, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वसीम रामगढ़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मोंटी एवं मैन ऑफ द सीरीज तौसीफ सिंधी रहे।

विजेता टीम को खोजम गाकड के सौजन्य से की विजेता ट्रॉफी व पारीतोषिक दी गई।

समापन समारोह में गलियाकोट सरपंच तुलसीराम मइड़ा, चितरी थानाधिकारी गोविंदसिंह, पूर्व उपप्रधान दितिया भाई कटारा, शेख समाज सदर यूसफ़ भाई, समाज सेकेट्री रईस भाई, गड़ा उपसरपंच हूसेन हामिद, आरिफ हूसेन, शेख़ राजु भाई बर्तन वाला, धनपाल भावसार, रोशन कलाल, बशरू, छोटूभाई, मौलाना हाफिज, अयूब भाई, इदरीश भाई आदि के उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में जगदीश खटिक एवं स्कोरर के रूप में तोहिद ने सहयोग प्रदान किया।

साथ ही आयोजक कमेटी की ओर जहीर मकरानी, इमरान जूतलाई एवं जलाल ने बताया की इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 हजार नकद और टॉफी तथा उपविजेता टीम को 10 हजार नकद और ट्रॉफियां प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन अख्तर शेख ने किया तथा आभार इरशाद मेडिकल ने जताया।

यह भी पढ़े : गलियाकोट के माही सागर मैदान में हुआ मुस्लिम समाज की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Post a Comment

और नया पुराने