सागवाड़ा : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी में आज वार्षिकोत्सव बुलंदी 2022 का शानदार आगाज समाजसेवी और भामाशाह हरि ॐ भाई पंचाल की अध्यक्षता तथा नगरपालिका सागवाडा के अध्यक्ष नरेंद्र भाई खोड़निया के मुख्य आतिथ्य में व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजु भाई शेख, वरिष्ठ समाज सेवी ध्यानी काका कंसाराा, पीटीए अध्यक्ष मनोज कंसारा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र पर तिलक माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अतिथियों को तिलक माल्यार्पण और पगड़ी से स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डायालाल पाटीदार ने आगन्तुक सभी अतिथियों का शब्दसुमन के द्वारा स्वागत कर पिछले वर्षों का शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
पालिकाध्यक्ष एवं भामाशाहों ने विद्यालय के लिए की कई घोषणाएं
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र भाई खोड़निया ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिसर में ढाई करोड़ से निर्मित आडिटोरियम के साथ दो करोड़ की लागत से खेल मैदान को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रनिंग ट्रेक सहित भामाशाह से वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। हरिओम भाई पांचाल ने विद्यालय विकास में ढाई लाख की घोषणा की। उसके साथ जैन समाज के समाज सेवी नरेश भाई भंडारी ने अपने माता पिता की स्मृति में इक्यावन हजार, अभिषेक जैन ने ग्यारह हजार, पीटीए अध्यक्ष मनोज कंसारा ने अपनी स्वर्गीय मा की स्म्रति में ग्यारह हजार, एमएम पाटीदार हॉस्पिटल के डॉक्टर हेमेन्द्र पाटीदार ने 25000, पाटीदार ऑर्थोपेडिक के डॉक्टर वीनोद पाटीदार ने 25000, नगर पालिका चेयर मेन नरेन्द्रभाई ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाओं को 5100 रुपया इनाम दिया। उसके साथ ही अनेक दानदाताओं ने प्रोत्साहन राशि दी।
यह भी पढ़े : वाड़ेल रा. बालिका उ. मा. वि. सागवाड़ा मे वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पुनर्वास कोलोंनी के पार्षद वार्ड नम्बर 3 से विमल कलासुआ, 4 से नरेन्द्रभाई खोड़निया, 5 से वंदना शाह, 6 से मनोज कंसारा, 7 से भरत भाई जोशी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष चंद्र शेखर संघवी, उप खण्ड जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह चौहान, रमेश शर्मा, विष्णुकांत दीक्षित, जाकिर चिकना, मनोनीत पार्षद खुशपाल गलालिया, महावीर जैन, प्रधुम्न सारगिया, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार सहित सेकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष अभिभावक ओर स्थानीय विद्यालय का स्टाफ व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
पूरे कार्यक्रम में शानदार रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ रास्ट्रीय एकता पर भाषण और गिटार पर वंशिका भट्ट ने सुंदर गीत पेश किया। भामाशाहों ने हजारों रुपये का इनाम दिया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश चौबीसा गौरव वैष्णव मदन मेहता ने किया। आभार प्रकाश व्यास ने दिया।।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें