रा. उ. मा. विद्यालय महुड़ा में हुआ वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने विद्यालय को भेंट किए R.O. वाटर फिल्टर

कुशलगढ़ : उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुड़ा में आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मनीष कुमार नीमा ने जानकारी देते हुए बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुड़ा में सरपंच दीतु मईडा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पप्पू राम जी मेघवाल तथा अन्य कार्मिकों के द्वारा भामाशाह के रूप में पेयजल की व्यवस्था की गई तथा संस्था प्रधान श्री बलवंत सिंह जी के द्वारा R.O. फिल्टर वाटर सप्रेम भेंट कर ग्राम पंचायत में पानी की समस्या का समाधान किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के PEEO महुड़ा के अधीनस्थ विद्यालय के समस्त स्टाफ देवी लाल जी, सुरजा राम जी, राजेश जी, पप्पू राम जी, रत्नदीप जी, रमन जी, मनीष जी, मगन जी, कचरू जी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने