सहायक अभियंता ने ली थी 6 माह की गारंटी, गारंटी के 5 दिन बाद ही पेचवर्क के उड़े चिथड़े

मात्र 6 दिन से पहले ही खुली पीडब्ल्यूडी की पोल
डूंगरपुर : जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत सागवाड़ा से गलियाकोट मार्ग पर पुनर्वास कॉलोनी स्कूल के मैदान के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा पैच वर्क का कार्य 9 मार्च को किया जा रहा था, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने पेच वर्क के कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग और सही तरीके से कार्य नहीं होने से कार्य को रुकवा दिया और खासी नाराजगी जताई थी। 

मौके पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रमेश पाटीदार को बुलाया गया था और उन्हें फटकार लगाते हुए यह कहा था कि इस तरह के घटिया कार्य नगर पालिका क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, जिस पर सहायक अभियंता ने कहा कि आप निश्चिंत रहें इस पेच वर्क की 1 साल की गारंटी देता हूं, जिस पर हमारे पत्रकार ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा था कि पहली ही बारिश में यह सड़क पेच वर्क टूट जाएगा। जिस पर सहायक अभियंता ने पत्रकार को छह माह की गारंटी दी थी। 

सहायक अभियंता द्वारा दी गई गारंटी से आज मात्र 5 दिन बीतने के बाद इस पैच वर्क के चिथड़े उड़ गए, जो आपकी नजरों के सामने है। जनता के पैसे को पानी की तरह बर्बाद होते देख कर आते जाते लोगों ने भी खासी नाराजगी जताई।
 अब देखने वाली बात यह है कि इस बात को लेकर संबंधित विभाग और जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है ?
वीडियो देखे : 

Post a Comment

और नया पुराने