जल शक्ति मंत्रालय द्वारा डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं को दी गई मंजूरी

जयपुर : जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना "हर खेत को पानी" के अंतर्गत राजस्थान में जल निकायों के मरम्मत, नवीकरण एवं पुनर्भरण से संबंधित कुल 124.71 करोड़ रूपये की 37 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
    संसदीय क्षेत्र डूंगरपुर के अंतर्गत अमरपुरा एमआईपी, घोरियों का नाका, गडा झुमजी एमआईपी, सोम फीडर और बोडिगाम क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो क्षेत्र की जनता के हित में है।
बांसवाड़ा डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने क्षेत्र को सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जलशक्ति मंत्रालय के मिनिस्टर गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा सरकार निरन्तर जनता के साथ है और उनके प्रश्नो के निराकरण के लिए हमेंशा खड़ी रही है और महत्वपूर्ण कार्य भी कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने