Sagwara : प्रगति मंडल एवं यादव समाज चोखला सागवाड़ा के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश मोहिल ने की। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया तथा विशिष्ट अतिथि नानूलाल मोडपटेल, ध्यानीलाल कंसारा, मगनलाल यादव, सुरेश डिण्डोर, राकेश मकवाना, इन्द्रजीत मकवाना, एकता समाचार हेड शेख राजू भाई बर्तनवाला रहे।
कार्यक्रम में 194 बालक बालिकाओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष जीवंत लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और ओंकार लालजी ने मुख्य अतिथि से यादव समाज में भूमि आवंटन व अंबेडकर छात्रावास के लिए अंबेडकर भवन कि मांग रखी।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने अपने वक्तव्य में यादव समाज का भवन निर्माण में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का आश्वासन दिया।
समाज के मुख्य भामाशाह गौतम भाई ठाकरड़ा एवं जल पान के भामाशाह राजेंद्र/ हीरालाल गोवाडी, हितेश/पुजाजी मांडव तथा यादव समाज के भामाशाह रहे।
इस अवसर पर गौरव वरदा, धनपाल वरदा, मणि लाल, सचिव नाथू लाल, गुलाब भाई, धुलजी सागवाड़ा, धूलजी भाई ओबरी, हीरालाल रणोली सहित प्रगति मंडल एवं यादव समाज चोखला सागवाड़ा के युवा महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र वरदा ने किया तथा आभार प्रताप ओबरी ने किया।
वीडियो देखें :
इसे भी पढ़ें : 65 रक्तवीरो ने रक्तदान कर मनाई बाबा साहब की 131 वी जयंती
एक टिप्पणी भेजें