आपातकालीन रक्त की आवश्यकता पड़ने पर युवाओं ने किया रक्तदान

  • आपातकालिन रक्त आवश्यकता पर आगे आये रक्तवीर

रक्तवीरो का जुनून व सेवा का भाव ही होता है जो उन्हें ओरो से अलग करता है। अपनी व्यस्तम दिनचर्या में भी जीवन के महत्व को समझते हुए जागरूक रक्तवीर आगे आ रहे है।

इसी कड़ी में आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए जागरूक रक्तवीरो "आयुष जी जैन एवं अनिल जी अहारी" निवासी सागवाड़ा द्वारा सागवाड़ा ब्लड बैंक पहुँचकर *B Positive* रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर सपना फाउंडेशन से गौ रक्षक अजय जी बुझ उपस्थित रहें। सपना फाउंडेशन आप जैसे रक्तवीर व सह्योगकर्ताओ का सदैव आभारी रहेगा।


यह भी पढ़े :- पहल फाऊंडेशन की राष्ट्रीय कमेटी की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। 


Post a Comment

और नया पुराने