- मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवाचार योजना की समीक्षा की।
- मिशन बुलंदी की हुई सराहना, दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश।
डूंगरपुर : मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को राज्य के समस्त जिलों में किये जा रहे नवाचारों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की।
इस दौरान डूंगरपुर से जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी द्वारा डूंगरपुर में बच्चों में अभिव्यक्ति कौशल बढ़ाने के लिए शुरू किए गए "मिशन बुलंदी : पढेगा डूंगरपुर बोलेगा डूंगरपुर" के बारें में प्रोजेक्ट, कार्य योजना, लक्षित वर्ग, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग तथा निर्धारित लक्ष्य के बारें में प्रेजेंटेशन से जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने की डूंगरपुर जिला कलेक्टर द्वारा किए गए नवाचार की सराहना :
इस पर मुख्य सचिव शर्मा ने नवाचार की सराहना करते हुए कहा 'इट्स ग्रेट इनीशिएटिव'। उन्होंने इसके क्रियान्वयन के लिए किए जाने वाले प्रयासों की भी सराहना करते हुए निर्देश दिए कि इसमें शिक्षकों को मोटिवेट करने के लिए दो दिन का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएं। साथ ही प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर ब्लॉक वार वीडियो मंगवाई जाएं। इसके साथ ही हर शनिवार को उसकी समीक्षा की जाएं। साथ ही सप्ताह में 2-3 बार बच्चों व शिक्षकों से सीधे संपर्क करें । मुख्य सचिव ने इसके साथ ही फ्लेगशिप योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने की बात कही।
वीडियो कांफ्रेस के बाद जिला कलेक्टर ने दिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को निर्देश :
वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मास्टर ट्रेनर्स को चिन्हित कर पहले ब्लॉक स्तर पर छठी से आठवीं के कक्षा अध्यापक को ब्लॉक वार 2 दिन का प्रशिक्षण करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ब्लॉक और प्रत्येक स्कूल से वीडियो मंगवाने हेतु सोशल ग्रुप बनाने तथा कम्युनिकेशन हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फस के दौरान डूंगरपुर राजीव गांधी सेवा केंद्र में डाइट प्रिंसिपल इंदिरा लड्ढा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृत लाल कलाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय राजेश कटारा, सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें