मुस्लिम समाज की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

  • सागवाड़ा नगरपालिका में पहली बार मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
  • पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया रहे इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि।

सागवाड़ा : नगरपालिका के महिपाल खेल मैदान पर हुआ मुस्लिम समाज की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।
नगरपालिका चेयरमैन नरेन्द्र खोड़निया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल को खेल भावना से मिलजुल कर खेलने का संदेश दिया।

आयोजक अफज़ल लखारा ने बताया की सागवाड़ा में इस तरह की मुस्लिम समाज की यह पहली प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में डूंगरपुर सागवाड़ा गलियाकोट सहित कई अन्य जगहों से मुस्लिम समाज की कुल 8 टीमे हिस्सा ले रही है।
हर शनिवार एवं रविवार को प्रतियोगिता के 2 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमे हर मैच 15 ओवर का होगा, वही फाइनल मैच 20 ओवर का होगा।

मुस्लिम समाज की इस प्रतियोगिता में आज अनवर इलेवन एवं KGN क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। नगरपालिका चेयरमैन खोड़निया ने सिक्का उछालकर टॉस किया, जिसमे kgn क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा मैच रॉयल स्टार एवं मीम बादशाह के बीच खेला जाएगा।

इससे पूर्व पालिका चेयरमैन खोड़निया की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष राजु मामा शेख़ रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित पंचाल, इंद्रजीत मकवाणा तथा पार्षद फारुख लखारा उपस्थित रहे।
कार्यकम का संचालन शेख़ राजु भाई बर्तन वाला ने किया तथा आभार आयोजन मंडल से जुड़े अफज़ल लखारा, मोहिन खान, लक्की पठान, सोहेल पठान एवं वसीम खान ने जताया।




Post a Comment

और नया पुराने