सागवाड़ा में खेली जा रही मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 2 मैचों का हुआ आयोजन


सागवाड़ा : नगरपालिका के महिपाल खेल मैदान पर हुआ मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
आज प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए।
पहला मैच अनवर इलेवन एवं KGN क्लब बोरी के बीच खेला गया, जिसमे अनवर इलेवन ने 3 विकट से पहला मैच अपने नाम किया।
KGN क्लब बोरी द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KGN क्लब बोरी द्वारा 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए गए।
जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए अनवर इलेवन की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की।
पहले मैच के मैन ऑफ द मैच अनवर इलेवन के तौसीफ लारा रहे, जिन्होंने नोट आउट 62 रनों का योगदान कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा मैच रॉयल स्टार एवं मीम बादशाह के मध्य खेला गया, जिसमे मीम बादशाह की टीम विजेता रही।
रॉयल स्टार द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 106 रन बनाए गए, जवाब में मीम बादशाह ने सोनू उर्फ अवेश के नाबाद 49 रनों की सहायता से आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
सोनू को नाबाद 49 रनों की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Post a Comment

और नया पुराने