सागवाड़ा : शहर के पुनर्वास कॉलोनी विद्यालय मैदान में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एकलव्य स्पोर्ट्स सागवाड़ा के तत्वाधान में इस मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पटवारी हल्का सागवाडा विनय पुंजोत ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम के समापन समरोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सागवाडा राजीव द्विवेदी, अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमेन नरेंद्र खोडनिया, विशिष्ट अतिथि उपचेयरमैन राजू मामा, ललित पंचाल व कृषि अधिकारी परेश पण्ड्या रहे।
कृषि विभाग की टीम 18 रन से रही विजयी :
मैच में टॉस जीत कर कृषि विभाग ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कृषि विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 12 ओवर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमे मनोज 28 , राकेश 25 व कमलेश ने 23 रन का योगदान दिया, राजस्व विभाग की तरफ से मुकेश परमार ने 4 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुवे राजस्व टीम निर्धारित ओवर में 95 रन बना सकी । मैच के बेस्ट प्लेयर गिरदावर मुकेश परमार रहे। विजेता टीम एव बेस्ट प्लेयर को ट्रॉफी एकलव्य स्पोर्ट्स सागवाडा राजेश रोत की तरफ से प्रदान की गई।
मैच के दौरान राजस्व विभाग से दिनकर, यशपाल ,राजेश, दिलीप ,मुकेश , धर्मेंद्र , ऋषि, विपिन एवम कृषि विभाग से राकेश, धर्मेश,यकीन , कमलेश एव मनोज सहित पूरी टीम उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें