आरयूआईडीपी और एशियन डवलपमेंट बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक।
सागवाड़ा : शहर के तालाबों की दशा सुधारने और अन्य विकास कार्यों के लिए नगरपालिका में 110 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इसमें शहर में सड़क से लेकर सीवरेज का काम होना है। जयपुर में आरयूआईडीपी और एशियन डवलपमेंट बैंक के अधिकारियों के साथ पालिका के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें ईओ मुकेश कुमार, मोहिल और जेईएन लोकेश पाटीदार मौजूद रहे। बैठक में सीवरेज, वाटर सप्लाई, तालाबों के सौंदर्गीकरण और सड़कों को लेकर बनाए गए प्लान को रखा गया। जिसे मंजूरी मिल गई है। जिसमें गलियाकोट मोड से करीब डेढ़ किमी तक की फोरलेन सड़क के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली।
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि सीवरेज, वाटर सप्लाई, तालाबों के सौंदर्यीकरण और सड़क के काम को मंजूरी मिल गई है। इस साल में ये सभी काम शुरू हो जाएंगे। ईओ मोहिल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पुनर्वास कालोनी और जेठाना मार्ग पर दो सामुदायिक भवन बनाए जाने है। कॉलोनी स्कूल के खेल मैदान का काम भी होना है। इसके प्रस्ताव तैयार कर दिये गए है, अगली बैठक में इसे भी मंजूरी मिल जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें