भारत विकास परिषद शाखा सरोदा द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

डूंगरपुर : भारत विकास परिषद शाखा सरोदा द्वारा आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोदा के प्रांगण में रंग पंचमी के पावन प्रभात मे विश्व जल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
      पण्डित सतीश पण्ड्या के आचार्यत्व में दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोचर से गणपती के पूजन अर्चन करते हुए जल स्रोत के देव वरुण का आह्वान व पूजन अर्चन कर वरुण देवता की आरती, मंत्र पुष्पांजलि एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
     कार्यक्रम के मुख्य यजमान परिषद के वरिष्ठ सदस्य कांतिलाल व्यास रहे। इस अवसर पर परिषद के सचिव विद्याशंकर पाठक ने विद्यालय परिवार व इस धार्मिक अनुष्ठान में आए सभी अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत किया, तथा जल ही जीवन पर विचार प्रस्तुत करते हुए जल संरक्षण संवर्धन की महत्ता बतायी। इसी दौरान राहुल सोमपुरा ने भी जल दिवस पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों को संबोधित किया। 
    कार्यक्रम में सरोदा क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले जल स्रोत हैण्ड पम्प का भी पूजन किया गया।   
इस अवसर पर संरक्षक जगदीश मेहता, कांतिलाल व्यास, ललिता शंकर पाठक, जयंतीलाल त्रिवेदी, प्रकाश पाठक, रीना उपाध्याय, दिव्या पंड्या, सुशीला, राहुल सोमपुरा तथा विद्यालय के भैया बहन व मातृ शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल व्यास ने किया तथा आभार जगदीश मेहता ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

और नया पुराने