यूपी सहित अन्य राज्यो में भाजपा की जीत पर की आतिशबाजी

डूँगरपुर : चौरासी विधान सभा क्षेत्र के कुँआ व चीख़ली गाँव मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार की वापसी तथा अन्य तीन राज्यो मे भी भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाया । 
विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत से भाजपा मंडल कुँआ के कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर छा गई और कुँआ मंडल के कार्यकर्ता अम्बे माता चोक कुँआ मे इकट्ठे हुये तथा आतिश बाजी की व खुशी का इजहार किया । कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए गाव मे जुलूस निकाला और कुँआ बस स्टेशन पर हनुमानजी मन्दिर के पास सभा आयोजित की । 
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी करते हुए ख़ुशी व्यक्त की। भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत की ख़ुशी में एक दूसरे को गुड खिलाकर मुह मिठा किया । 
इस दोरान महिपाल सिंह कुँआ , भगवान डामोर , वीरेंद्र कलाल , सुखलाल कलाल , भाजपा युवा नेता कुशलगढ- सिरोही प्रभारी राजेश पाटीदार (चिखली) , दिनेश कलाल , नरपत सिंह पवार , किरीट कलाल , रतनलाल यादव , कोदर भाई यादव, वार्ड पंच मनोज यादव , हर्षित जैन , विपिन सेवक , मनोज कलाल , हरिराम दर्जी , गोपाल दर्जी , सचिन दर्जी , कृष्णा दर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने