सागवाड़ा : पुलिस थाना क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए थाना परिसर में स्थित अम्बे माताजी मंदिर में चतुर्थ पाटोत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में 12 ब्राह्मणों द्वारा नवचंडी की पूजा तथा हवन किया गया। कार्यक्रम में प्रातः कालीन स्थापित देवताओं का पूजन एवं हवन तथा पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का कार्य संपन्न हुआ।
मुख्य यजमान थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी एवं परिवार के द्वारा विधि विधान से नवचंडी की पूजा की गई तथा उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा आहुतियां प्रदान की गई।पूजा प्रखंड विद्वान पंडित महेश जी के नेतृत्व में समस्त पंडित गण एवं थाना परिसर में स्थित मंदिर के पुजारी द्वारा की गई।
इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड़ साहब हरि सिंह, बंसी लाल, लक्ष्मण लाल, कमला शंकर, कांस्टेबल यशपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, अजय राज सिंह, प्रकाश, महिला कांस्टेबल जूली एवं चांदनी सहित थाने के समस्त स्टाफ ने पूजा में भाग लिया।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें