ज़ील हॉस्पिटल में आज मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डॉ. चिराग सोलंकी देंगे परामर्श

  • पेट, आंत, लीवर, डाईबिटिज और थायरॉइड रोग से पीड़ित रोगियों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से लिया परामर्श।
  • आज मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डाॅ. चिराग सोलंकी और कल बच्चों के हड्डी के विशेषज्ञ डाॅ. मौलिक पटेल परामर्श देंगे।
सागवाड़ा : ज़ील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सागवाड़ा में शुरू हुए चिकित्सा शिविर में दूर दराज से ग्रामीण पहुंचकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले रहे है। आज विभिन्न जिले बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बिछीवाड़ा एवं सीमलवाड़ा क्षेत्र से पहुंचे रोगियों ने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लिया।
     ज़ील हॉस्पिटल के इस चिकित्सा शिविर में आज मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डाॅ चिराग सोलंकी और शनिवार को बच्चों के हड्डी के विशेषज्ञ डाॅ मौलिक पटेल परामर्श देंगे।
कल गुरुवार को ज़ील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सागवाड़ा में आयोजित विशेष चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में पेट आंत और लीवर रोग के विशेषज्ञ डॉ राजन ढींगरा तथा डाईबिटिज थायरॉइड और हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ मोना ढींगरा ने रोगियों को परामर्श दिया।
    शिविर में थायरॉइड, महिलाओं में अनियमितता महावारी, नजर का कमजोर होना, बारबार पेशाब आना से परेशान और हड्डियों की कमजोरी से परेशान मरीज बड़ी संख्या में ज़ील अस्पताल पहुंचे जिन्होंने विशेषज्ञ डॉ मोना ढींगरा से परामर्श लिया। इसी तरह खाना निगलने में परेशानी, पेट में दर्द जलन व गैस, शराब से लीवर खराब और गहरे पीले रंग का मूत्र आना या दस्त से परेशान मरीजों का विशेषज्ञ डॉ राजन ढींगरा ने उपचार किया।
ज़ील हॉस्पिटल के सीओओ डाॅ टीकेंद्र शर्मा ने बताया कि ज़ील हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है, जिसका वागड़ वासियों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए 9351230476 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
वीडियो देखे : 

Post a Comment

और नया पुराने