दोस्ती ने फिर दिखाई दरियादिली, रक्तदान कर दिया जन्मदिन का तोहफ़ा

वागड़ क्षेत्र में निरंतर रक्तदान को लेकर किये जा रहे जनजागरण के प्रयासों में आमजन उत्साहित होकर साथ दे रहा है। आज ऐसा ही वाकया देखने मिला जब सपना फाउंडेशन सदस्य जयंती जी पाटीदार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके 7 मित्रो ने उन्हें रक्तदान कर तोहफ़ा दिया।
    रक्तदान करने वाले उनके मित्रो में हितेश जी पाटीदार, राकेश जी पाटीदार, विशाल जी पाटीदार, कपिल जी पाटीदार, सुरेश जी पाटीदार, प्रकाश जी पाटीदार द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल बांसवाड़ा पहुँचकर रक्तदान किया।
   इस दौरान रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जी सर्राफ, सपना फाउंडेशन बाँसवाड़ा प्रभारी सुनील जी शिवपुरा, नगर कॉर्डनेटर रोहित जी गणावा, रोहित जी निनामा, अजय जी मईड़ा, रेडड्रॉप से रोहित रख उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने