ग्राम पंचायत पारड़ा सरोदा में हो रहे कई विकास कार्य, सरपंच ने दिया ग्राम पंचायत को नया रूप

सागवाड़ा : पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पारड़ा सरोदा में जागरूक सरपंच रूपलाल डेंडोर की मेहनत एवं लगन से लगातार विकास के कार्य हो रहे है। सरपंच की जागरूकता से पंचायत को नया रूप मिल रहा है।
सरपंच रूपलाल द्वारा दो वर्ष के कार्यकाल में पंचायत में लगातार कई विकास कार्य किए जा रहे है, पंचायत में शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन का भी बखूबी ख्याल रखा जा रहा है, पंचायत में स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है तथा मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए है, पंचायत के भवन का जीर्णोद्धार किया गया है, पुरुष एवं महिलाओ के लिए पार्क का निर्माण, पुलिया तथा रिंगवाल का निर्माण, जगह जगह रोड़ लाइट, नाली निर्माण, मॉडल शौचालय का निर्माण, सीसी रोड़, मॉडल तालाब का निर्माण, शमशान घाट ये कुछ ऐसे कार्य है, जिनमे से कुछ का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं कुछ कार्य प्रगति पर है।
सरपंच ने बताया की आने वाले समय में पंचायत भवन के पास पार्क का निर्माण किया जाएगा, मॉडल तालाब के चारो ओर वृक्षारोपण किया जाएगा, साथ ही कई विकास कार्य किए जाएंगे।
वीडियो देखे : 

  • सरपंच रूपलाल डेंडोर द्वारा किए गए विकास कार्यों पर एक नजर










Post a Comment

और नया पुराने