सागवाड़ा उपकारागृह में मनाया गया राजस्थान दिवस, बंदियों को दी गई राजस्थान के इतिहास की जानकारी

सागवाड़ा : महानिदेशालय कारागार राजस्थान जयपुर के आदेश पर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपकारागृह में मनाया गया राजस्थान दिवस।
कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद मनोज कंसारा, समाजसेवक श्याम भट्ट एवं एकता समाचार हेड शेख राजु भाई बर्तनवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बंदीयो को राजस्थान दिवस मनाने के कारण, राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराओं बलिदान इतिहास एवं रियासतों के जोड़ने के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी देते हुवे सभी बंदियों को अपराध की प्रवृति को छोडकर पुनः समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। 
कार्यक्रम में बंदीयों द्वारा पार्षद से एक टीवी लगवाने हेतु आग्रह किया गया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्षद द्वारा बंदीयों के मनोरंजन के लिए एक टीवी भेंट करने का आश्वासन दिया गया। 
इस मौके पर उप कारागृह के डिप्टी जेलर बाबुलाल दामा, मुख्य प्रहरी मुकेश डामोर, करण सिंह तथा देवीलाल रोत एवं प्रहरी ऋषभ जोशी, दिनेश कुमार तथा राजकुमार इत्यादि जेल स्टॉफ उपस्थित रहें।
वीडियो देखे : 


Post a Comment

और नया पुराने