- पालिकाध्यक्ष खोड़निया के बर्थडे पर शहर को मिली स्वागतद्वार की सौगात।
- गलियाकोट मार्ग पर बोहरा समुदाय बनायेगा स्वागत द्वार, जहां तासिस का अमल किया।
- जील अस्पताल और पाटीदार समाज ने भी स्वागतद्वार बनाने की घोषणा की है।
पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने बताया कि शहर में दो और स्वागतद्वार बनाये जाने है। जील अस्पताल और पाटीदार समाज ने स्वागतद्वार बनाने की घोषणा की थी। जल्द ही उनसे बात की जाएगी। उनकी सहमति से इसी साल काम शुरु कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष शेख राजुमामा, शेख हुसैन बद्री, शेख मुस्तफा उज्जैनवाला, शेख अली अजगर बारूदवाला, इंजीनियर अली कोसर भाई उदयपुर, शेख अली अजगर भाई उदयपुर, बहरूद्दीन तवावाला, हुसैन तवावाला, ईओ मुकेश कुमार मोहिल, पालिका के जेईएन लोकेश पाटीदार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंधु पाठक, ललित पंचाल, नानु मोड पटेल, भरत भट्ट, आदिश खोडनिया मौजूद थे।
गलियाकोट मार्ग पर बनने वाला स्वागतद्वार 24 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे की दोनों ओर से वाहन गुजर सके। इसकी कुल ऊंचाई 12.80 मीटर होगी। यदी स्वागतद्वार के ऊपर की डिजाइन को छोड़ दे तो इसकी ऊंचाई 7.30 मीटर होगी।
स्वागतद्वार के लिये राज्यमंत्री खोडनिया ने बोहरा समाज के धर्मगुरु से किया था आग्रह
बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डा. मुफद्दल सैफुद्दीन के गलियाकोट प्रवास के दौरान पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोडनिया ने सागवाड़ा के सौंदर्यीकरण को लेकर एक स्वागतद्वार बनाने का आग्रह किया था। दिनेश खोडनिया के आग्रह पर सागवाड़़ा में एक भव्य स्वागतद्वार बनाने की घोषणा की थी। दिनेश खोडनिया के भाई नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया के बर्थडे पर बोहरा समाज ने स्वागतद्वार बनाने का काम शुरू कर दिया है।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें