Dungarpur : आदिवासी महासमिति जिला डूंगरपुर की बैठक आदिवासी छात्रावास सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमल राेत ने की तथा मुख्य अतिथि एडवोकेट सुन्दर लाल परमार, विशिष्ट अतिथि गटुलाल डेंडोर, ईश्वर कटारा तथा गमेती विजयपाल रोत रहे। बैठक में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष को मंथन शिविर आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर झोथरी ब्लॉक दशरथ बरंडा, सीमलवाड़ा ब्लॉक रतनलाल कोटेड, सागवाडा बापू लाल रोत गमेती, गलियाकोट ब्लोक अमृत लाल अहारी, डूंगरपुर बंशी लाल कलासुआ, दौवड़ा अमृतलाल परमार ,चिखली गणेश लाल कलासुआ, बिछीवाड़ा कारी लाल रोत, आसपुर रमेश खराडी, साबला कालू भाई को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें : बीटीपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न
एक टिप्पणी भेजें