भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज गौरेश्वर मंण्डल की बैठक संपन्न, बालकृष्ण पंड्या बने अध्यक्ष

सागवाड़ा : भट्ट मेवाडा ब्राह्मण समाज गौरेश्वर मंण्डल की हाउस बैठक हड़माला गांव मे आयोजित की गई, जिसमे समाज के निर्वतमान अध्यक्ष मुकेश पंण्ड्या सिलोही द्वारा सभी का स्वागत करते हुए श्री नटवरलाल व्यास हडमाला, यमुनाशंकर भट्ट, तुलसीराम व्यास, प्रभाशंकर पुरोहित, दूर्गाशंकर पुरोहित, देवीलाल जोशी, विनोद पंण्ड्या, डायालाल त्रिवेदी द्वारा को मंचासिन कर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। 
     बैठक मे एजेण्डे के अनुसार सर्वप्रथम समाज की विकास कमेटी का गठन एवं गौरेश्वर गायत्री माता मन्दिर का निर्माण संबंधी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमे समाज के पंचो द्वारा एक स्वर मे मॉ गायत्री के मन्दिर निर्माण हेतु पूर्ण सहयोग करने का आवश्वासन दिया गया। निर्वतमान अध्यक्ष मुकेश पंण्ड्या द्वारा बताया गया कि वर्तमान कमेठी का समय पूर्ण होने से समाज मे नई कमेटी का गठन किया जाना चाहिये जिसका समाज के सभी नागरिको द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए वान्दरवेड, दिवडा बडा, दिवडा छोटा, सिलोही, गडाजसराजपुर, हडमाला, ओबरी एवं आरा के पंचो द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। 

पंड्या बने भट्ट मेवाड़ा ब्राह्मण समाज गौरेश्वर मंण्डल के अध्यक्ष 
विकास कमेठी अध्यक्ष एवं सदस्य हेतु पंचो द्वारा अपने-अपने गांवो के नाम प्रेषित किये गए, जिसमे समाज द्वारा सर्व सम्मति से श्री बालकृष्ण पंण्ड्या हडमाला को भट्ट मेवाडा ब्राह्मण समाज गौरेश्वर क्षैत्र का नव-नियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही महामंत्री हेतु कमलेश व्यास वान्दरवेड, सचिव मोहन भट्ट दिवडा छोटा, कोषाध्यक्ष दिपक जोशी दिवडा बडा, सह महामंत्री संजय पुरोहित ओबरी, सह सचिव प्रितम पुरोहित गडा जसराजपुर, सह कोषाध्यक्ष मुकेश पंण्ड्या गणेशपुर का मनोनयन किया गया है। 

इस मौके पर अध्यक्ष बालकृष्ण पंण्ड्या ने कहा की समाज के युवाओ एवं महिलाओं को आर.ए.एस, आई.ए.एस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं हेतु तैयार करते हुए समाज मे बेलेन्स टीम बनाकर समाज को और उॅचाईयों पर ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। वही अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा समाज को पूर्ण भरोसा दिया गया की आने वाले समय पर ब्राह्मण समाज एक ऐतिहासिक समाज बनने की ओर अग्रसर है, जिसमे प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। समाज के पंचो द्वारा महिलाओ की भागीदारी बढाने हेतु महिला मंण्डल के गठन का विचार रखा गया साथ ही युवाओ की भी कार्यकारणी बनाने सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिस पर सदन द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए 15 दिवस मे महिला मंण्डल एवं युवाओ की समिति बनाने का निर्णय लिया गया। 
     इस मौके पर रमेशचन्द्र भट्ट, प्रवीण भट्ट, पंकज व्यास, देवीलाल जोशी, रमेशचन्द्र पंण्ड्या, प्रहलाद जोशी, विनोद जोशी, भरत जोशी, पराग पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, डायालाल त्रिवेदी, दिपक जोशी सहित समाजजन एवं गॉव हडमाला के समस्त युवामंण्डल सदस्य मौजुद रहे। संचालन विशाल पंण्ड्या सिलोही एवं आभार उपेन्द्र पंण्ड्या हडमाला द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने