- एडीएम द्विवेदी का तबादला, एसड़ीएम तिरगर एपीओ।
- राज्य सरकार के कार्मिक (क-4) विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने जारी किया आदेश - हेमेंद्र नागर नए एडीएम, मीणा होंगे एसडीएम।
- विधायक घोगरा ने की थी दोनों अफसरों को हटाने की मांग।
डूंगरपुर : यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर MLA गणेश घोघरा की नाराजगी के बाद उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर को एपीओ कर दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव द्विवेदी का भी ट्रांसफर किया गया है।
यह आदेश राज्य सरकार के कार्मिक (क-4) विभाग के संयुक्त शासन सचिव डा. रविंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जारी किया है। जारी आदेश में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी का तबादला कर उन्हें उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा वृत्त लगाया गया है। उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर को आगमी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाकर उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देने के आदेश हुए है। हेमेंद्र नागर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू.रू) जोधपुर को डूंगरपुर एडीएम लगाया गया है। प्रवीण मीणा एसडीएम आसपुर को डूंगरपुर उपखंड अधिकारी लगाया गया है।
विधायक घोगरा ने की थी हटाने की मांग :
सुरपुर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में पट्टे नहीं मिलने से नाराज MLA गणेश घोघरा, समर्थकों और ग्रामीणों ने SDM मणिलाल तिरगर समेत अधिकारियों को ताले में बंद कर दिया था। इसके बाद डूंगरपुर तहसीलदार की ओर से MLA गणेश घोघरा समेत 60 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा ओर बंधक बनाने का केस दर्ज करवाया था। इससे नाराज MLA गणेश घोघरा ने दूसरे दिन विधायक पद से इस्तीफा CM को भेज दिया था। विधायक ने ADM राजीव द्विवेदी और SDM मणिलाल तीरगर पर पट्टों के आवंटन में अवैध तरीके से रुपयों की मांग करने ओर दबाव में केस दर्ज करने के आरोप लगाए थे तथा उन्हें हटाने की मांग की थी। इसके बाद से MLA सरकार से भी नाराज चल रहे थे। विधायक ने पूरी घटना की शिकायत दिल्ली जाकर कई राष्ट्रीय नेताओं से की थी। माना जा रहा है कि विधायक की नाराजगी के बाद राज्य सरकार ने डुंगरपुर से दोनों अफसरों को हटाया है।
एक टिप्पणी भेजें