सागवाड़ा : नगर पालिका में मंगलवार को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया। ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी देना है। नगर पालिका ईओ मुकेश कुमार मोहिल की मौजूदगी में पालिका के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने और इसके लिये आम लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। ईओ मोहिल ने बताया कि सभी को पता है कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, फिर भी लोग तंबाकू के सेवन करना नहीं छोड़ते। तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी छोटी उम्र में तंबाकू का सेवन किया जा रहा है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यही नहीं, इसके साथ-साथ निकोटीन व्यावसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करना भी है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नगरपालिका में जागरूकता की शपथ दिलाई गई
Ekta Samachar
0
Ekta Samachar
वागड़ क्षेत्र के सम्पूर्ण समाचार प्राप्त करने के लिए जुड़िए एकता समाचार से।
Contact : 9414566863 , 8949183030
Email :- shaikhrajubhaibartanwala@gmail.com
Shaikh Raju Bhai Bartanwala
Sagwara
एक टिप्पणी भेजें