अग्निपथ योजना को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस का सत्याग्रह

  • वो हमें दुश्मन मानते है मगर हम नही - गहलोत
  • नई दिल्ली के जंतर-मंतर में अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह
  • पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित डूँगरपुर जिले से पहुंचे कांग्रेस नेता दिल्ली
नई दिल्ली : केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' का देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध हो रहा है, कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे। इस दौरान कई ट्रेनों में आगजनी भी की गई। केंद्र सरकार लगातार युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। 
सोमवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर जमकर केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई है।उन्होंने कहा कि "हमारी भाजपा और मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। वो हमें दुश्मन मानते हैं लेकिन वो कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते हैं।" गहलोत ने कहा कि 'आप लोगों के "बाप-दादा" आ जाएंगे तो भी ये कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला है।'
जंतर मंतर में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि “केंद्र सरकार लगातार कई सालों से किसानों पर वार कर रही है। बात चाहे भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने की हो या तीन कृषि कानून की और जब इन सब से मन नहीं भरा तो अब ये देश के जवानों पर वार कर रहे हैं। देश के संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र द्वारा लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जिस प्रकार से नोटबंदी की गई, जीएसटी लाई गई, लॉकडाउन लगाया गया, राफेल घोटाला यह सभी देश ने देखा। इन बातों को लेकर अगर कोई आवाज उठा रहा था तो वह राहुल गांधी थे। इसलिए केंद्र सरकार राहुल गांधी की आवाज को बंद करना चाहती है।
राहुल गाँधी को बदनाम किया जा रहा है
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र पर राहुल गाँधी को बदनाम करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। देश की आजादी की लड़ाई में नेशनल हेराल्ड की बड़ी भूमिका रही है। इसे जीवित रखने के लिए अगर कांग्रेस ने मदद कर दी या ऋण दे दिया तो कोई अपराध नहीं किया। लेकिन वो अंग्रेज जिन्होंने नेशनल हेराल्ड पर पाबंदी लगाई थी उनके समर्थक फूट डालो राज करो की नीति पर चलने वाले लोग ईडी के माध्यम से 4 दिनों से राहुल गांधी को पेशी में बुला रहे हैं।

गुजरात में मोदीजी के भाई के यहां छापा पड़ेगा तो कैसा लगेगा..?
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- मैंने 13 को सीबीआई, ईडी, सीबीडीटी प्रमुखों से मिलने का वक्त मांगा था, 15 को मेरे भाई के खिलाफ मुकदमा हो गया और 17 को छापा ही पड़ गया। सियासी संकट के वक्त भी मेरे भाई के यहां छापा डाला था। 45 साल से मेरे भाई के यहां कोई शादी होती है तो मैं जैसे आम वर्कर के यहां जाता हूं, उसी तरह जाता हूं। उन्होंने कहा- मेरे भाई और मेरे बीच 45 साल से यही संबंध हैं। मनमुटाव भी नहीं हैं, मैंने अपने आपको समर्पित कर रखा है कांग्रेस काे। मेरे कारण दूसरों को तकलीफ क्यों हो? जिस तरह पीएम मोदी के भाई को कोई नहीं जानता, उसी तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता। जब बीजेपी का राज नहीं हो और गुजरात में नरेंद्र मोदी के भाई के घर छापेमारी हो तो क्या उन्हें अच्छा लगेगा..?
कांग्रेस के सत्याग्रह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्य सभा मे विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वागड़ अंचल से डूँगरपुर-बांसवाड़ा पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की विधि कोर्डिनेटर एडवोकेट श्रीमती निमिषा भगोरा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कारीलाल मीणा, डूँगरपुर जिला कांग्रेस महामंत्री एडवोकेट कपिल भट्ट, जिला कांग्रेस डूँगरपुर के उपाध्यक्ष महेंद्र भगोरा, डूँगरपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिलाष बागड़िया, कैलाश रोत, सरपँच आराधना परमार, मीनाक्षी परमार, चौरासी युवा नेता रूपचन्द भगोरा, संजय परमार, प्रवीण गमेती, युवा नेता मगन मोर सहित देश भर से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने