अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : सुख, स्वास्थ्य और शांति को सेलिब्रेट करने का दिन

आज अन्तर्राष्ट्रीय आठवां योग दिवस भारत के साथ समस्त विश्व मना रहा है । हमारे ॠषि मुनियों की प्राचीन परम्परा को हमारा नित बदल रहा भारत जिसे सम्माननीय लोकलाडले प्रधानमंत्री जी मोदीजी के नेतृत्व में 21 जून 2022 प्रति वर्ष की भांति समस्त राष्ट्र योग दिवस मना रहा है । भारत संतों की भुमि है जिन्होंने हमें सुसंस्कारोयुक्त सदाचारी बनने, तन मन को स्वस्थ, दीर्घायु, आत्मीय शांति, परमार्थिक आत्मकल्याण, योग के विविध विधियों के माध्यम से समग्र विश्व को आध्यात्मिक उन्नति में जिस तरह से उत्थान की ओर अग्रसर किया है जो समग्र विश्व अनुसरण करता रहा है । अनुलोम विलोम, कपालभाति, विविध आसनों के द्वारा हम हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने में अत्यंत सहयोग करता है। हर मनुष्य को हमारे योग ॠषि बाबा रामदेव जी ,संत श्री आशारामजी बापू, मोरारी बापु,रमेश भाई ओझा, गायत्री परिवार जैसे अनेकों धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व प्रधानमन्त्री जी द्वारा बदलते भारत को योग दिवस की महत्ता को जिस प्रकार से हमारी सनातन संस्कृति को व मानव मात्र के निरोगी स्वास्थ्य लाभ अर्जित करने निरंतर अनुसरणीय अनिवार्य रूप से हर मनुष्य को जीवन में उतारने की आवश्यकता है । भगवान श्रीकृष्ण ने भी गीता भागवत में योग की महिमा महिमा मंडित की है। तीन प्रकार के योग गीता में बताये गये हैं । मानव मात्र के लिए दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की कुंजी है । आओ ॠषि मुनियों की प्राचीन परम्परा को आज योग दिवस मनाये जाने के साथ दैनिक जीवन में आचरण से जोड़े । स्वस्थ जीवन ही लम्बी जीवन शैली का पर्याय है । योग दिवस की समस्त राष्ट्र वासियों, वैश्विक वसुंधमकुटूम्बम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं अर्पित करते हैं । 

लेखक परिचय : प्राणशंकर जोशी 
दीवडा छोटा, तहसील सागवाडा
जिला डूंगरपुर, राजस्थान।

Post a Comment

और नया पुराने