डूंगरपुर : हमारे वागडवासियों को गौरवान्वित करने वाले, राष्ट्र के लिये शहीद होने वाले वीर सैनिक महेन्द्र सिंह राणावत जी जिनकी शहादत पर पुरे हिन्दुस्तान के साथ वागडक्षेत्र अश्रुपुरित हार्दिक श्रद्धांजलि व नमन एवं वंदन कर रहा है, तदसंदर्भ में हमारे वागडवासियों के पावन तीर्थ क्षेत्र स्वयंभू भगवान शिव जी जो पुरे संभाग, राज्य, राष्ट्र में श्री गौरेश्वर महादेव के नाम से आस्थावान भक्तों में जाने जाते हैं, जो संत श्री आशारामजी बापू के सागवाडा गौरेश्वर आश्रम से सट कर विद्यमान है। जहाँ पावन मोरन नदी की कलकल अविरल धारा बहती है, पास में नवनिर्मित मां ज्वालामुखी का सुरम्य मंदिर है। पुरा भौतिक दृश्य एक अलौकिक आभा लिये हर दर्शनार्थी का मन हर लेता है व अद्भुत व अद्वितीय आत्मीय शांति प्रदान करता है। ऐसे महादेव के पावन सानिध्य में गौरेश्वर कमिटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों भाई-बहनों के सानिध्य में भावभीनी श्रद्धांजलि सम्माननीय सीआई साहब व पुलिस अधिकारियों व अमर शहीद के परिजनों के साथ अर्पित की गई व भगवान आशुतोष से उनकी आत्मा की परम शांति, मोक्ष हेतु व परिजनों को सम्बल प्रदान करने आरती, प्रार्थना का भव्य आयोजन किया गया । गमगीन वातावरण शहीद राणावत जी की शहादत पर समग्र शोकाकुल भक्तों व आगंतुक स्वजनों को व्याकुल कर गया ।
ऐसे हर मौकों पर एकता समाचार चैनल के राजुभाई बर्तनवाला द्वारा हर जगह पहुँच कर निस्वार्थ भाव से भरपूर सेवाओं को प्रदान करना अन्तर्मन की गहराइयों तक छू जाता है, बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद अर्पित करता हूँ ।
लेखक परिचय :
प्राणशंकर जोशी
दीवडा छोटा, तहसील सागवाडा
जिला डूंगरपुर, राजस्थान।
एक टिप्पणी भेजें