डूंगरपुर : हंगामा प्ले पर 7 जुलाई से "तेरा छलावा" नामक वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। इस वेब सीरीज में डूंगरपुर जिले की सपना चौबीसा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हंगामा प्ले के लिए फ्रॉग अनलिमिटेड ने इस वेब सीरीज को लांच किया है। इस वेब सीरीज की खास बात यह है की इसमें पांच कहानियां दिखाई गई है, जिसे 4 निर्देशकों ने निर्देशित किया है।
फगली मूवी के डायरेक्टर ने दिया है सपना को मौका :
सपना चौबीसा को इस वेब सीरीज में जाने माने डायरेक्टर कबीर सदानंद ने मौका दिया है। इससे पूर्व कबीर सदानंद ने अभिनेत्री कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म फगली एवं अन्य कई फिल्मों में डायरेक्शन किया है।कबीर ने सपना का प्ले देखने के बाद इस वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए उन्हें बुलाया था और ऑडिशन देखने के बाद उन्हें इस वेब सीरीज के लिए चुन लिया गया। कबीर सदानंद का मानना है की टैलेंट ज़रूरी है, अगर आप अच्छे एक्टर हैं तो आप ज़रूर सफल होंगे।
एकता समाचार को सपना ने बताया कैसा रहा वेब सीरीज में काम करने का अनुभव :
इस वेब सीरीज के किरदार की तैयारी में सपना चौबीसा ने बेहद परिश्रम किया है। एकता समाचार को दिए साक्षात्कार में सपना चौबीसा ने इस वेब सीरीज में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। सपना ने बताया की तेरा छलावा की शूटिंग के दौरान को-स्टार निशांत के साथ वे सीन शूट कर रही थी तब सीन का परफॉर्मेंस इतना मैजिकल था कि डायरेक्टर खो गए थे एवं वे कट बोलना भूल गए थे। एक अन्य सीन को याद करते हुए सपना ने बताया की असल जिंदगी में वे सिगरेट नहीं पीती है, लेकिन एक सीन में उन्हें सिगरेट पीनी थी और धुंए को रोककर रखना था, तब काफ़ी देर तक धुंए को रोकने के बाद सपना खाँस पड़ी. जिससे डायरेक्टर पहले तो चिल्लाए फिर जब शॉट चेक हुआ तो पता चला कि शॉट मिल गया था. जब डायरेक्टर ने कहा शॉट नेक्स्ट लेवल का हुआ है और अगले सीन की तैयारी में लग जाओ, तब उनकी सांस में सांस आई।वागड़ क्षेत्र की निवासी है सपना चौबीसा :
आपको बतादे की सपना चौबीसा वागड़ क्षेत्र के डूंगरपुर जिले की रहने वाली है तथा इनकी माता प्रेमलता चौबीसा पंचायत समिति बिछीवाड़ा में कार्यरत है, इनके बचपन में ही पिता का देहांत हो गया था, तब माता प्रेमलता ने संघर्ष कर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में पूरा सहयोग किया। एकता समाचार को सपना चौबीसा ने बताया की उनकी हमेशा कोशिश रहती है की वे डूंगरपुर का नाम रोशन करे तथा हमेशा डूंगरपुर के नाम को आगे लेकर जाए।इसे भी पढ़ें :
एक टिप्पणी भेजें