सागवाड़ा : स्वामी कान्हडदास धाम बड़ा रामद्वारा में रविवार से रामस्नेही संप्रदाय के संत केवलराम महाराज का चातुर्मास प्रारंभ हुआ। सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर वाडेल, हरीश गुप्ता, दामोदर दलाल, प्रदीप गुप्ता, अशोक भट्ट, सुरेंद्र शर्मा, बलदेव सोमपुरा, विष्णु भासरिया, चाहत सोनी, भारत शर्मा, नाथुभाई परमार सहित महिलाओं ने पोथी पूजन कर संत का माल्यार्पण से स्वागत किया। दिनेश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सत्संग श्रवण से जीवन को नयी दिशा मिलती है।'बीत रहे दिन भजन बिना, ये अवसर फिर नहीं आएगा ' कर्णप्रिय भजन से चातुर्मास का शुभारंभ करते हुए संत केवलराम महाराज ने कहा कि रामद्वारा प्रेमधाम है, यहां के राममयी वातावरण में आकर अपने तन-मन को भक्ति से रंग लो। उन्होंने श्रद्धालुओ से चातुर्मास के चार माह में नित्य सत्संग श्रवण का नियम बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि चातुर्मास में संत स्वयं आपके वहां आते हैं तो आपको भी सत्संग में आना चाहिए। उन्हें बुलाना नहीं पड़ता। एकादशी का महात्म्य बताते हुए उन्होने कहा कि सत्संग में तन के साथ मन भी जुड़ा हो तो वह सुख स्वर्ग से बढ़कर होता है।संत ने "राम नाम बोलो मन हरे राम बोलो रे" तथा "दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अंखियां प्यासी रे" संगीतमय भजन सुनाने पर श्रोता भक्ति-भाव से झूम उठे। इस दौरान राजेश गुप्ता, शिवराम मोची मौजूद थे। संत प्रसाद प्रदीप गुप्ता व परिवार की ओर से हुआ।
स्वामी कान्हडदास धाम बड़ा रामद्वारा में संत केवलराम महाराज का चातुर्मास हुआ प्रारंभ
Ekta Samachar
0
Ekta Samachar
वागड़ क्षेत्र के सम्पूर्ण समाचार प्राप्त करने के लिए जुड़िए एकता समाचार से।
Contact : 9414566863 , 8949183030
Email :- shaikhrajubhaibartanwala@gmail.com
Shaikh Raju Bhai Bartanwala
Sagwara
एक टिप्पणी भेजें