डूंगरपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टामटिया में विद्यार्थियों को यातायत जागरूकता अभियान के दौरान यातायात नियमो की पालना हेतु जानकारी दी गई, साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा डुडी द्वारा एक्सीडेन्ट मे होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने के लिये नवाचार करते हुए उनके निर्देशन में चालाए जा रहे यातायत जागरूकता अभियान व महिलाओ एवं बालिकाओ मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा व नरपत सिह वृत्ताधिकारी वृत सागवाडा के सुपरविजन मे वरदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार मय टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टामटिया में पहुच कर विद्याथियों को यातायत नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया व महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत बालिकाओ को प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही आत्मरक्षा के संबंध में अहम जानकारी दी गई।
इस मौके पर विद्यालय का स्टाप एवं प्रशिक्षित महिला कानि मोनिका, मंजुला, रिर्जव पुलिस लाईन डूंगरपुर व थाना हाजा से महिला कानि विशाखा, कानि भीमचन्द उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :
एक टिप्पणी भेजें