केलिफ़ोर्निया पूर्व वाटर कमीशनर अशोक भट्ट ने दक्षिणी राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी के विकास को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया।
डूंगरपुर :- प्रवासी भारतीय और अमरीका के पूर्व वाटर कमीशनर अशोक भट्ट ने दक्षिणी राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी के विकास को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाते हुए आठ शहर और क़स्बों के आठ घरों में अपने खर्चे से ऊर्जा पेनल लगवायें हैं। साथ ही अपने पैत्रक गाँव जसेला को सम्पूर्ण रुप से सोलर ग्राम बनाने का आह्वान किया है।
भट्ट रविवार को जसेला में आयोजित नवचण्डी पाठ और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न समाजों के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहें थे। इस अवसर पर उन्होंने गायत्री मन्दिर गोरेश्वर के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया।समारोह में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने अशोक भट्ट के विभिन्न क्षेत्रों में किए योगदान के लिए उनका भी अभिनंदन किया।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने एक छोटे से गाँव से अमरीका में जाकर बड़ा व्यवसाय स्थापित करने के बावजूद अपनी जड़ों से जुड़े रहने और समाज सेवा से जुड़ कर हर वर्ग की चिन्ता करने के प्रेरणास्पद काम के लिए उनकी सराहना की।
![]() |
गाँधी नगर के मेयर हितेश मकवाना से की भेंट |
एक टिप्पणी भेजें