राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर खेलने गए डूंगरपुर जिले के खिलाड़ी की हादसे में मौत

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर खेलने गए डूंगरपुर के खिलाड़ी की मौत।
  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर खेलने गए डूंगरपुर के खिलाड़ी की मौत।
  • परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर।
  • डूंगरपुर ने खोया एक उभरता खिलाड़ी
डूंगरपुर : जयपुर में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 14 वर्षीय खेलने के लिए गए डूंगरपुर जिले के एक खिलाड़ी की जयपुर में हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार सहित समूचे जिले में शोक की लहर छा गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति अंतर्गत भीलूड़ा गांव के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा आठ में अध्ययनरत रौनक (14) पुत्र मुकेश दर्जी जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद 29 नवंबर से 3 दिसम्बर तक जयपुर में प्रस्तावित 14 वर्षीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ तथा जिला टीम के साथ जयपुर पहुंचा था। यहां शुक्रवार सुबह जयपुर के करथनी थाना क्षेत्र के खिरनी रेलवे फाटक के पास पूरी टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक बंद थी। इस दौरान एक शिक्षक एवं एक विद्यार्थी ने पटरी क्रास कर ली। इसी दौरान रौनक भी लाइन क्रॉस करने गया तभी टै्रन आ गई तथा रौनक को चपेट में ले लिया। इस पर तुरंत ही रौनक को नजदीक के मरुधर हॉस्पीटल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान रौनक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी जिले में मिलते ही समूचे शिक्षा महकमे सहित परिवार शोक में डूब गया है।

तीन बहनों का था इकलौता भाई
मिली जानकारी अनुसार रौनक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता मुकेश कुवैत में रोजगारत है। अभी घर आए हुए हैं। मां गृहिणी है। बेटे के जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार खुशी के माहौल में था तथा वह राज्य स्तर पर अच्छा खेलने की प्रार्थनाएं कर रहे थे। इस बीच हादसे की जानकारी से परिवार टूट गया है।

Post a Comment

और नया पुराने