बांरा : वक्फ संपत्ति बचाओ विंग राजस्थान इकाई धरतीपुत्र जिला बांरा की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और मुस्लिम वक्फ बोर्ड के नाम एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें बारां जिले के संपूर्ण कब्रिस्तानों में हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने एवं चारदीवारी सुरक्षा हेतु मांग की गई।
ज्ञापन देने में संस्था के मुख्य संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान साहब, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मुख्य संगठन महामंत्री माजिद खान, मुख्य जुल्फेकार, संगठन मंत्री रेहमानी, जिला अध्यक्ष चश्मउद्दीन आजाद काजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक अंसारी, अहमद अली कुरेशी, जिला महामंत्री में इनायत हुसैन सीसवाली, इलियास बारां, जिला मंत्री शब्बीर अहमद मांगरोल, इस्माइल भाई, मुकेश संगठन प्रभारी कलाम भाई, बारा संगठन मंत्री इरफान भाई, बारां कार्यालय मंत्री मोहम्मद हनीफ, मंडोला जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान जी, मंडोला सलाहकार मंत्री एडवोकेट लिहाज हुसैन, कोषाध्यक्ष अता उल्ला खान बालाखेड़ा साहब विधानसभा अध्यक्ष, किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष अनवर हुसैन, जमील अहमद, असगर अली अनवर हुसैन बमोरी कला, अलादीन इस्माइल भाई सभी कार्यकारिणी सदस्य और सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें