![]() |
बांसवाड़ा की टीम ट्रॉफी के साथ |
- मुस्लिम समाज किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक।
- बांसवाड़ा ने जीता खिताब
- सागवाड़ा की टीम को दी शिकस्त।
- राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशोक मेनारिया रहे मुख्य अतिथि।
सागवाड़ा : नगरपालिका के महिपाल खेल मैदान पर आयोजित होने वाली मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के रोचक फाइनल मुकाबले में बांसवाड़ा की टीम ने खिताब जीत लिया।सागवाड़ा व बांसवाड़ा की टीम फाइनल तक पहुंच पाई, जिसके तहत रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान रणजी टीम के कप्तान एवं आईपीएल प्लेयर अशोक मेनारिया रहे।
![]() |
सागवाड़ा की टीम क्रिकेटर अशोक मेनारिया से उपविजेता की ट्रॉफी लेते हुए |
फाइनल मैच में सागवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 20-20 ओव्हरों के निर्धारित इस मैच में सागवाड़ा ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए, जिसमे परवेज अहमद ने सर्वाधिक 50 रन, फ़राज़ ने 32 एवं बिलाल ने 25 रनों का योगदान दिया। बांसवाड़ा की ओर से आवेश ने 2 तथा प्रिंस एवं अब्दुल जावेद ने 1-1 सफलता हासिल की।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांसवाड़ा की टीम ने शानदार शुरुआत की एवं 15.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। बांसवाड़ा की ओर से असलुब खान एवं सोहेल खान ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए क्रमशः 60 एवं 52 रनों का योगदान दिया। सागवाड़ा की ओर से बिलाल ने 2 एवं ए डी शेख ने 1 सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज सागवाड़ा के ए डी शेख रहे, जिन्होंने 1 शतक एवं 1 अर्धशतक के साथ प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाए।
सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 जनवरी को हुआ था, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार थे, जबकि आज इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशोक मेनारिया रहे।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, उपाध्यक्ष राजू मामा, पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद, मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष इकबाल गौरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष ललित पंचाल, बोहरा समाज अध्यक्ष जैनुल आबेदीन मांडव, गलियाकोट सदर रईस खान, सचिव दिलदार खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष शेख राजू भाई बर्तन वाला, सुन्नी जमात सेकेट्री इकबाल लखारा, लखारा समाज से अय्यूब लखारा, पठान समाज से जहांगीर खान पठान, सलीम खान, शम्मी भाई मकरानी सहित खेल प्रेमी एवं शहरवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023। 2nd Match : गलियाकोट और बांसवाड़ा के बीच मैच का सीधा प्रसारण।
फाइनल मुकाबला देखने के लिए क्लिक करे :
एक टिप्पणी भेजें