राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा एवं कांग्रेस ने गिनाए वागड़ में किए अपने अपने विकास कार्य

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को अब कुछ ही महीने बाकी है, ऐसे में जनता को लुभाने के लिए विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद कनकमल कटारा द्वारा अपने क्षेत्र बांसवाड़ा डूंगरपुर में किए गए विकास कार्य : 
  • माही परमाणु बिजलीघर की स्थापना के लिए 42 हजार करोड़ के बजट का आवंटन।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 550 करोड़ का बजट आवंटन।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बांसवाड़ा जिले में नई सड़कों के निर्माण और मरम्मत 154 सड़कों के लिए 194 करोड़ का आवंटन।
  • माही परमाणु बिजली घर के विस्थापित लोगों के लिए अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित 128 घरों का निर्माण किया गया।
  •  जल मिशन योजना के तहत बांसवाड़ा जिले को एक हजार करोड़ बजट आवंटन किया गया। 
  • डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 159 सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 250 करोड़ डूंगरपुर जिले को दिए गए। 
  • कोरोना काल में संसद मद से एक करोड़ साठ लाख की स्वीकृति जारी कर इस क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट सिलेंडर व कॉन्सट्रक्टर स्थापित किए गए। 
  • जल मिशन योजना के तहत डूंगरपुर जिले में हर घर स्वच्छ जल के लिए 680 करोड़ का आवंटन हुआ।
  • पहली बार संसदीय क्षेत्र में सर्व समाज सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
  • डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई।
  • 2,59,162 शौचालय का निर्माण किया गया।
कांग्रेस के दिनेश खोड़निया द्वारा अपने क्षेत्र वागड़ में कराए गए विकास कार्य
  •   ओबरी में तहसील की घोषणा भी हुई और खुल गई ।
  •  ओबरी में थाना खुल गया ।
  •  ओबरी में अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खुल गई ।
  •  टामटिया झखडा पुल बन गया ।
  •  सागवाड़ा गलियाकोट सड़क की स्वीकृति आ गई ।
  •  सागवाड़ा में सीवरेज योजना का काम शुरू हो गया ।
  •  सागवाड़ा में पाँच करोड़ का मैरिज हाल बनाना शुरू हो गया ।
  •  सागवाड़ा में घर घर नल योजना का काम शुरू ।
  •  पाड़वा में उप तहसील खुल गई ।
  •  सरोदा में थाना और उप तहसील खुल गई ।
  •  सांसद महोदय मंत्री रहते हुए ख़ुद के गाँव में सीएचसी नहीं खुलवा पाये लेकिन बिना पद वाले खोड़निया ने भीलूड़ा में सीएचसी अंग्रेज़ी माध्यमिक विद्यालय और बायलॉजि सब्जेक्ट खुलवा दिया ।
  •  भाजपा के राज में सागवाड़ा के लोहारिया तालाब को बर्बाद कर दिया था उस तालाब के पानी को रोकने के लिए तीन करोड़ खर्च कर नयी पाल बनायी गई ।
  •  जेठाना में पीएचसी खुल गई ।
  •  टामटिया में सीएचसी खुल गई ।
  •  नयागांव दिवड़ा बड़ा रामसौर में पीएचसी खुल गई ।
  •  गलियाकोट में गर्ल्स कॉलेज खुल रहा ।
  •  सिलोही गलियाकोट से भेमई तक पेयजल योजना ।
  •  बेनेश्वर से पादरडी सरोदा पारडावागेरी तक पेयजल योजना 427 करोड़ की काम शुरू ।
  •  पादरडी में पीएचसी खुली ।
  •  सागवाडा पादरा कोकापुर पुनाली नयी सड़क बनी ।
  •  सागवाड़ा में स्टेडियम बनेगा ।
  •   गोवाडी में जीएसएस ।
  •   भीलूडा दिवड़ा जोगपुर धम्बोला सड़क का निर्माण ।
  •  कांठल में कई सड़के बन रही ।
  •  कई स्कूलों में क्लास रूम का बजट ।
आपको क्या लगता है इस बार वागड़ में किस पार्टी का रहेगा दबदबा ? कौनसी पार्टी एक दूसरे पर पड़ेगी भारी ?

Post a Comment

और नया पुराने