जयपुर : बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी आगामी फिल्म "अकेली" के प्रमोशन के लिए पहुंची जयपुर। वो सबसे पहले एस के आई टी कॉलेज के बच्चों से रूबरू हुईं, वहां प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार दिए उसके बाद वो एक चैनल पर अपने इंटरव्यू के लिए गई और उन्होंने राजस्थान पत्रिका का आफिस भी विज़िट किया।
नुसरत भरूचा ने अपने जयपुर दौरे के दौरान, जयपुर की 50+ फीमेल सोशल एक्टिविस्ट के साथ बातचीत की और मालवीय नगर स्थित "मकाको" में उनके साथ लंच किया। वहाँ नुसरत ने अपने करियर और अपने फ़्यूचर प्लान्स के बारे में खुलकर बात की साथ ही उन्होंने जयपुर से प्यार दर्शाते हुए कहा की उन्हे जयपुर का फ़ूड बहुत पसंद है। उनके साथ उनकी आगामी फ़िल्म की स्टारकास्ट और टीम भी मौजूद रही।
इस मौक़े पर वे समय निकालकर "ज़री" के प्रोडक्शन हाउस को भी देखने पहुँची,उन्होंने ज़री के कपड़ों तारीफ़ की,जरी के एमडी ने नुसरत का स्वागत किया। वी द वुमन ऑफ राजस्थान की दीक्षा गुप्ता और एडवोकेट ललित शर्मा ने नुसरत का स्वागत किया, पूरा दौरा दीक्षा गुप्ता और संकल्प ने मैनेज किया। नुसरत ने अपनी जयपुर यात्रा को सफल बताया।
रिपोर्ट : जयपुर से साबिर कुरेशी
एक टिप्पणी भेजें