वागड़ के धर्म पुरुष स्व. गौतमलाल भोई द्वारा लिए संकल्प को पूरा करने में जुटा चितरी का सर्व समाज

सागवाड़ा : वागड़ के धर्म पुरुष गौतमलाल भोई द्वारा देव तालाब चितरी पर 108 कुंडी विशाल विश्व शांति महायज्ञ एवं शनि देव व हिंगलाज माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प किया था । 14 मई को उनके असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शौक छा गया । उनके संकल्प को पूरा करने के लिए क्षेत्र के सर्व समाज से धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है । जिसके लिए अलग अलग कमेटियों का गठन कर योजना बद्ध तरीके से कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है । कार्यक्रम 4 जून को निर्धारित किया गया है । जिसमें मुख्य रूप से बद्रीनारायण शर्मा, भवानी भोई, बलवीर अहारी, देवीलाल दाढ़ी, सुशील जोशी, राजीव भोई, दिनेश भोई, केसरीमल डामोर, विष्णु बुनकर, कमलेश कुम्हार, महेश पाटीदार, जयकिशन सेवक, महिपाल भोई जीवराज डिण्डोर, धुला ननोमा, सोमा डिण्डोर, लक्ष्मण डिण्डोर एवं सर्व समाज की युवा टीम रात दिन गांव गांव और घर घर जाकर जन सम्पर्क ओर सहयोग जुटाने लगी हुई है । सभी 108 कुंडों की रचना तैयार हो गई है साथ ही मंदिर की तैयारिया भी अंतिम चरण में है । सर्व समाज के सहयोग से क्षेत्र में पहली बार विशाल 108 कुंडी महायज्ञ का आयोजन 4 तारीख को सम्पन्न होगा । सर्व समाज से इस विशाल आयोजन में सहयोग एवं जुड़ने हेतु निवेदन किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेणेश्वरधाम धाम के महंत अच्युतानंद जी होंगे । साथ ही आस पास के समस्त देव स्थानों के महंतो का सानिध्य प्राप्त होगा । इस कार्यक्रम में शनि देव के साथ आदिवासी समाज की कुल देवी हिंगलाज माता की प्रतिष्ठा भी की जा रही है जिसमें वागड़ क्षेत्र के आदिवासी बंधु, मेट, कोटवाल, गमेती शामिल होंगे । मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री द्वारा सर्व समाज को लेकर प्रेरक उद्धबोधन दिया जाएगा जिससे विश्व शांति स्थापित हो । कार्यक्रम में मूर्तियों का नगर भ्रमण, कलश यात्रा, संतो का आशीर्वचन एवं शाम को महाप्रसाद रखा गया है ।


Post a Comment

और नया पुराने