समाज सुधार आंदोलन को लेकर श्री गुजराती पाटीदार समाज प्रगति मंडल पहुंचा भीलुडा चौखला

सागवाड़ा : श्री गुजराती पाटीदार समाज प्रगति मंडल अपने समाज सुधार आंदोलन को लेकर भीलुडा चौखले में पहुंचा। ज्ञातव्य है कि प्रगति मंडल समाज सुधार आंदोलन के तहत अपने सातों चोखलों और क्षेत्रों में जा रहा है। पाड़वा, पादरा, सामलिया, नंदोड़ और दिवडा छोटा चौखला होते हुए आज भिलुड़ा चोखले में पहुंचा जहा प्रगति मंडल एवं भीलूड़ा चौखले में पड़ने वाले जेठाणा, कानपुर, सागवाड़ा, सेलोता, सेमलिया पंड्या और भीलूड़ा की सयुक्त बैठक प्रगति मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव पाड़वा के मुख्यातिथ्य में तथा जगदीश पाटीदार भीलूड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि विद्यानगर चेयरमैन डायालाल विकासनगर, ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष प्रेमजी भाई करियाणा, मुख्य ट्रस्टी गोपाल भाई जसेला, प्रगति मंडल के जिला महामंत्री मोहनलाल वांदरवेड, युवा सेवा समिति संरक्षक रमेश चन्द्र पाड़वा, प्रगति मंडल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरिशचन्द्र अंबाड़ा, ट्रस्टी गोकुल भाई नयागांव, देवीलाल नंदोड, रमणलाल दिवडा छोटा, अमरजी भाई, शिवराम पूंजपुर, मगनलाल झरियाणा थे। कांतिलाल कानपुर और वासुदेव जेठाणा ने स्वागत किया। 
बैठक के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष वासुदेव पाड़वा ने प्रगति मंडल के समाज सुधार अभियान के दो ज्वलंत विषय कन्या विक्रय और उजड़ते घर के बारे में बताया। नाथूलाल जेठाना ने कहा कि समाज के आगेवान लोगों की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण सामाजिक नियमों की पालना नहीं हो पा रही है। माधवजी भाई सेलोता ने भीलूड़ा चौखले के स्व.मोगजी भाभा का समाज विकास में योगदान को बताते हुए कहा कि आज भीलुड़ा चौखले को उचित सम्मान न देकर नजरंदाज किया जा रहा है। गोकुल भाई नयागांव ने समाज का सामाजिक ताना बाना बिगड़ने पर चिंता व्यक्त करते हुवें समाजजनों को संगठित होने का आव्हान किया। युवा सेवा समिति के संरक्षक रमेशचंद्र पाड़वा ने युवाओं से कहा की फैशन जरूर करें पर व्यसन से दूर रहें। प्रगति मंडल के उपाध्यक्ष हरिशचंद्र अंबाडा ने वक्ताओं द्वारा घाटा चौखले के नेतृत्व पर उठाए सवालों पर केशवजी भाई जसेला, धनेश्वरजी घाटा और डायालालजी विकासनगर के योगदान का स्मरण कराते कहा कि घाटा चौखले ने हमेशा अच्छा नेतृत्व दिया है और आगे भी देगा। डायालाल विकासनगर ने कहा कि पाटीदार समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यानगर में मिशन सिविल सर्विसेज जुलाई माह में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोपाल भाई जसेला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कन्या विक्रय की बढ़ रही प्रवृत्ति समाज के लिए अभिशाप है यह तुरंत प्रभाव से बंद होनी चाहिए। 
बैठक में भीलूड़ा चौखले के पंचों ने सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया की शादी शुदा लड़कियों को अपने पति को छोड़कर अन्यत्र दुसरे व्यक्ति के साथ घर बसाने पर पूर्णता प्रतिबंध तथा कन्या विक्रय होने पर समाज प्रीतिभोज घर विवाह स्वीकार नहीं करेगा। बैठक में प्रगति मंडल, ट्रस्ट मंडल, पेशनर समिति, युवा सेवा समिति तथा खेल समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन महेश पाटीदार जेठाणा ने और आभार वेलचन्द पाटीदार सागवाड़ा ने व्यक्त किया। प्रभुलाल सिलोही, वासुदेव गोवाडी, भगवतीलाल अंबाडा, जितेन्द्र सेलोता, विजय कानपुर, रमनलाल सागवाड़ा उपस्थित थे। बैठक में एम्स राजकोट से एमबीबीएस कर रहे निखिल पाटीदार भीलुडा को सम्मानित किया गया।
भीलूड़ा चौखले की सामाजिक समिति का हुआ गठन 
बैठक के अंत में प्रस्तावित दोनों बिंदुओं की कड़ाई से पालना करने तथा समाज सुधार हेतु भीलूड़ा चौखले की सामाजिक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कचरू गोकलजी जेठाणा, सचिव कांतिलाल रतनजी कानपुर, संरक्षक जगदीश नाथू भीलूड़ा चयनित किए गए। साथ ही विनोद मंगलजी, नाथू करुपा भीलूड़ा, गणेश लालजी, प्रवीण मंगलजी जेठाना, डायालाल जगदीश, नटवर शिवराम कानपुर, डायालाल प्रताप, गणेश हिरजी सागवाड़ा, वासुदेव नाथू, नरेश रावण सेलोता, गौतम वालजी, अमरजी मोगज़ी सेमलिया पंड्या को सदस्य मनोनित किया गया। मंडल के जिला महामंत्री मोहनलाल वांदरवेड ने बताया कि प्रगति मंडल एवं चौखला घाटा का गांव की बैठक 5 जून को घाटा का गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में आयोजित होगी।

Post a Comment

और नया पुराने