डूंगरपुर : गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवड़ा छोटा की परी जोशी ने 12वीं साइंस में 97.20 प्रतिशत अर्जित कर गांव एवं अपने माता पिता का नाम जिले भर में किया रोशन। परी ने सागवाड़ा के महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल एकेडमी सिनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को अर्जित किया।
इससे पूर्व भी परी ने स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कर 10वीं बोर्ड में 95.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, तथा 10वीं बोर्ड में 95.50 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर परी के स्वर्गीय दादाजी सुंदरलाल जोशी ने परी को आशीर्वाद देते हुए खुशी व्यक्त की थी। अफसोस की परी द्वारा 12वीं बोर्ड में अर्जित की गई इस उपलब्धि को देखने के लिए इनके दादाजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन दादाजी का आशीर्वाद इनके परिवार के साथ हमेशा बना रहेगा।
एकता समाचार के माध्यम से परी जोशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय दादाजी सुंदरलाल जोशी, पिता योगेश जोशी, माता अर्चना जोशी एवं बहन यूक्ता जोशी की प्रेरणा तथा विद्यालय के शिक्षको द्वारा दिए उचित मार्गदर्शन एवं अपने परिश्रम को दिया है।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें