डूंगरपुर : गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवड़ा बड़ा के राजस्व गांव वांदरवेड की रहने वाली किसान कि बेटी हस्मिता पाटीदार ने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 12वीं साइंस में 98.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया है। हस्मिता ने अपने गांव से 15 किमी दूर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा में पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को अर्जित किया है। इनके पिता रमेशचंद्र पाटीदार किसान व माता गीता देवी गृहिणी है। इससे पूर्व भी हस्मिता ने 10वीं बोर्ड में 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर गांव का नाम पूरे जिले में रोशन किया था तथा एक बार फिर इन्होंने 12वीं साइंस में 98.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने गांव तथा माता पिता का नाम पूरे वागड़ में रोशन किया है। हस्मिता की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है तथा इनके घर बधाई देने वालो का तांता सा लग रहा है।
एकता समाचार के माध्यम से हस्मिता पाटीदार ने बताया की कोरोना के बाद पढ़ाई में संघर्ष रहा, लेकिन कभी पढ़ाई के लिए समय सीमा तय नहीं की। हमेशा यही तय रखा कि कम पढ़ो, लेकिन अच्छा पढ़ो। हस्मिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षको को दिया है।
एकता समाचार के माध्यम से हस्मिता पाटीदार ने बताया की कोरोना के बाद पढ़ाई में संघर्ष रहा, लेकिन कभी पढ़ाई के लिए समय सीमा तय नहीं की। हमेशा यही तय रखा कि कम पढ़ो, लेकिन अच्छा पढ़ो। हस्मिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षको को दिया है।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें