भारतीय किसान संघ की हुई बैठक, राज्य सरकार व कृषि विभाग के खिलाफ व्यक्त किया आक्रोश

डूंगरपुर : भारतीय किसान संघ तहसील गलियाकोट की बैठक राधा कृष्ण मंदिर बड़गी में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गोविन्द राम जी घाटा का गांव ने की । विशिष्ट अतिथि जिला संरक्षक गौरीशंकर जी सिलोहो, लल्लु राम बिजुला, नरेश पाटीदार दिवडा, रमन जी भेमई, नारायण जी, विनायक जी, रमन लाल, लालजी भाई भेमई, दलजी, धनेश्वर जी, गौतम, देवीलाल जी, मनजी भाई, कृष्कान्त भाई, रमन भाई, दलजी व कई सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। 
     बैठक में किसानों की समस्याओं का समाधान नही करने पर किसान संघ द्वारा राजस्थान सरकार व कृषि विभाग डूंगरपुर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया । बैठक में बताया गया की फसल बीमा कंपनी डूंगरपुर की खरीफ फसल 2021 में किसानों की जिले में 55 से 60 प्रतिशत खराबा होने के बाद भी फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस फसल बीमा कंपनी किसानों को खरीफ फसल 2021 की बीमा क्लेम राशि मात्र 50 से 100 रुपए दे रही है जबकी पुरे जिले से 16 करोड़ की प्रीमीयम राशि जमा की। इसके खिलाफ संगठन ने पिछले 8 माह में राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन के मार्फत जिला कलेक्टर व SDM को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी किसानों की ओर राजस्थान सरकार कोई सुध नही ले रही है। वही चार बार जिला कलेक्ट्री में किसान संघ की जिला प्रशासन के साथ मीटिंग हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन डूंगरपुर फसल बीमा कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। 
डूंगरपुर जिले के सहकारी समितियों में किसानों को कई सालों से DAP, यूरिया खाद व बीज नही मिल रहा है जिससे किसानो को मजबूरन बाहर व्यापारियों से मनमानी पर खरीदना पड़ रहा है। बार बार किसानो की मांग के बाद भी कृषि विभाग डूंगरपुर किसानों की कोई मदद नही कर रहा है। अतः किसान संघ की राजस्थान सरकार व कृषि विभाग डूंगरपुर से मांग करता है कि इन फसल बीमा कंपनी से किसानों को 55 से 60% खराबा सरकारी सर्वे को आधार मानकर बीमा क्लेम राशि दिलवाई जाए व सभी सहकारी समितियों पर जल्द ही खाद व बीज उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा आने वाले समय में किसानों को मजबूरन जिला कलेक्ट्री पर राजस्थान सरकार व कृषि विभाग के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।
वीडियो देखे : 

Post a Comment

और नया पुराने