डूंगरपुर : मुस्लिम युवक संगठन सीमलवाड़ा पीठ द्वारा आज महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार तथा भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही हेतु धम्बोला थाना डिप्टी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम युवक संगठन ने बताया की महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर शरीफ में महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के द्वारा प्राचीन मंदिर होने तथा दीवार एवं खिड़कियों में स्वस्तिक चिन्ह होने का दावा किया गया है, जो सरासर झूठ है। इस प्रकार की कोई कला या प्रतिक चिन्ह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में न तो पहले थी न अभी है। राजवर्धन सिंह परमार द्वारा झुठा नक्शा बनाकर सर्व समाज को गुमराह किया जा रहा है।
ख्वाजा गरीब नवाज का आस्ताना देश और दुनिया में आपसी सांप्रदायिक सोहार्द, आपसी भाई चारा एव प्रेम और गंगा जमनी तहजीब का प्रतिक है। यह दरगाह सभी धर्मो के लोगो के आस्था का केंद्र हैं। कथित महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राजवर्थन सिंह परमार द्वारा जारी बयान किसी गहरी साजिश व षडयंत्र का हिस्सा मालूम होता है ।
वही भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मोहम्मद स.अ.व. पर अभद्र टिप्पणी करना भी अपराधिक कृत्य है। पैगंबर साहब न सिर्फ मुसलमानों के बल्कि सारी दुनिया के लिए रहमत बन के आये। इस प्रकार के गैर जिम्मेदार बयान देकर उक्त दोनों व्यक्तियों ने इस देश की गंगा जमनी तहजीब को दूषित करने का प्रयास किया है जो बहुत खेद जनक एव आशचर्य जनक है। इससे ये केवल अस्थाई और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम युवक संगठन ने महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार तथा भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर मुस्लिम युवक संगठन के अध्यक्ष अब्दुल गनी शेख, उपाध्यक्ष हाजी सलीम सुई, सचिव मोहसिन पटेल, राजु भाई पठान, मोलाना हबीब बंगा, मोलाना जुल्फिकार, तसलिम पटेल, कय्यूम शेख, शब्बीर बंगा, उस्मान शाबीर शा, इरफान शेख, मोलाना हाजी इब्राहिम, हैप्पी एवं अन्य मुस्लिम समुदाय के सदस्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें