इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर पालिकाध्यक्ष ने ली बैठक

  • जनआधार कार्ड के माध्यम से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 2 करोड़ रुपये होंगे खर्च।
सागवाड़ा : गांवों में संचालित होने वाली महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सागवाड़ा नगर पालिका में निवास करने वाले बेरोजगारों को साल में 100 दिन का रोजगार दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बैठक लेकर दिशा निर्देश दिये। 
     पालिका अध्यक्ष खोड़निया ने बताया कि इस योजना की खासियत यही है कि इसमें काम करने के इच्छुक लोगों को ई मित्र के माध्यम से कार्ड से रजिस्ट्रेशन करने पर काम दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए वित्त वर्ष 2022-23 से मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को गारंटीशुदा काम दिलाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना संचालित करने का ऐलान किया था। अब इसे लागू कर शहरी क्षेत्र में धरातल पर उतारने की दिशा में काम शुरू हो गया है। 
     ईओ मुकेश कुमार मोहिल ने बताया कि आने वाले दिनों में इस योजना के तहत काम चाहने वाले शहरवासियों का जन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उनके जॉब कार्ड बनवाए जाएंगे। इस संबंध में जो कार्य योजना बनाई गई है, उसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी। इस योजना के तहत काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन 259 रुपए का भुगतान किया जाएगा। एक महीने तक काम करने वाले व्यक्ति को 15 दिन के कार्य का भुगतान सीधे उसके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाना है। 

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निम्न कार्य करवाए जाएंगे
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डूंगरपुर शहर में मुख्य रूप से झाडिय़ों की कटाई, नाली -नालों की सफाई, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण तथा लगाए गए पौधों व वृक्षों की देखरेख, सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण को दूर करने, स्वच्छता व सार्वजनिक प्रसाधन कक्षों की साफ-सफाई, बावड़ी खुदा तथा जल संरक्षण के कार्यों का सुदृढ़ीकरण, तालाब, सरोवर आदि के कैचमेंट एरिया से मलबा हटाने आदि के कार्य होंगे।

वीडियो देखे : 

Post a Comment

और नया पुराने