सागवाड़ा : आज सागवाड़ा दिगम्बर जैन समाज का दस दिवसीय शिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। सागर से आए भैया जी रोहित और नितिन जी द्वारा जैन समाज के पुरुष, महिला एवं बालक बालिकाओं को जैन धर्म पर संस्कार प्रभु भक्ति पूजा पाठ एवं मानवीय संस्कार का सभी को ज्ञान वर्धक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज जैन बोर्डिंग भवन में ध्वज रोहन एवं मंगल कलश स्थापना कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर प्रति दिन 6 जून से 7:30 बजे प्रात प्रारम्भ होगा।
शुभारम्भ अवसर पर समाज के सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी राजमल शाह, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, मनोहर कोठारी, कीर्ति शाह, पवन गोवड़िया, केसरिमल शाह, चंद्र शेखर संघवी अश्विन बोबड, राजेंद्र डेचिया, रिनेश कोठारी, महिला महा सभा की साधना कोठारी, वनिता शाह, रेखा पाँचोरि आदि उपस्थित रही।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें