छात्रसंघ चुनाव को लेकर जोश एवं उत्साह के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी : भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन

सागवाड़ा : स्वर्गीय भीखा भाई भील राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले नामांकन प्रस्तुत किया गया।
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की ओर से अध्यक्ष पद हेतु शिला डामोर ने, उपाध्यक्ष पद हेतु नीता कटारा ने, महासचिव पद हेतु राहुल अहारी ने तथा संयुक्त सचिव पद हेतु सुनील कटारा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के नुतन अहारी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद हेतु नामांकन दाखिल किया गया है। इस अवसर पर समाज के वडील साथी एवं आदिवासी परिवार के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिला परिषद सदस्य माया कलासुआ, पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट, जगदीश मकवाना, सुरेश कटारा, ललित ननोमा, हेमन्त डेंडोर, आजाद कलासुआ, लोकेश डेंडोर, नूतन अहारी, ललित डेंडोर, राजेन्द्र दायमा, राजेश डोडियार, अनिल रोत, दिनेश पारगी, करुणेश डेंडोर, नरेश, पंकज, विष्णु सोवारा, कमलेश, मुकेश डामोर, कचरू, अभिषेक कलासुआ एवं समाजजन ओर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल हुआ।

इस दौरान भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी सागवाड़ा कॉलेज में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पैनल को ही जीताने का संकल्प लिया।

Post a Comment

और नया पुराने