सागवाड़ा : पूर्व प्रधान भास्कर बामनिया एवं उनकी पत्नी घोड़ापला सरपंच रंजना देवी ने अपने दादाजी पुर्व केबिनेट मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीखा भाई भील, माता गंगा देवी तथा पिता श्री सुदर्शन बामणिया की स्मृति में आज 15 मार्च को चिबुड़ा मे होली स्नेह मिलन समारोह एवं गैर नृत्य का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गैर कार्यक्रम सर्व समाज के सभी लोग उपस्थित रहे, जहां भास्कर बामनिया ने बताया कि पूर्व केबिना मंत्री भीखाभाई के समय से आयोजित होने वाली इस गैर में सर्व समाज के लोग सम्मिलित होते है तथा सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण पेश होता है। इस दौरान बामनिया ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गैरियो ने ढोल नगाड़ों के साथ बड़े ही उत्साह से इस समारोह में गैर नृत्य का आनन्द लिया व संदेश दिया की सभी समाजजन, सामाजिक समरसता,एक दूसरे से मिल कर आपसी भाईचारा, बिना किसी मन भेद किए एकजूटता से इसी प्रकार मिल जुल कर रहे।
इस अवसर पर मगन मोर, पन्नलाल डोडियार, किशोर भट्ट, हितेश रावल, घोड़ापला सरपंच रंजना बामनिया, रुपलाल डिण्डोर, आशा डिण्डोर, सतीश कुमार सेवक, भोपाल सिंह, कल्याण सिंह, नागेंद्र सिंह, लक्ष्मण रेबारी, शान्ति लाल, पार्षद बाबूलाल, सीमादेवी, धनराज मकवाना, गांगजी भाई मकवाणा सहित क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें ---
एक टिप्पणी भेजें