मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम मनाया गया, हाथ में माटी लेकर ली पंच प्रण की शपथ

डूंगरपुर : जिले के कोकापुर अंतर्गत राजकीय विद्यालय में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का उत्साह पूर्वक आगाज किया गया, सरपंच आराधना ननोमा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत झंडा वंदन किया गया।

इस दौरान विद्यालय में पौधारोपण किया गया और हाथ में माटी लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की समृद्धि, सुरक्षा, सेवा के लिए पंच प्रण की शपथ ली एवं देश के अमर शहीदों को नमन कर उनके बलिदान का स्मरण करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सागवाड़ा यादव चौखला अध्यक्ष कालुराम यादव, वार्ड मेम्बर गणेश लाल कलाल, प्रधानाचार्य नागेंद्र पाटीदार, शिक्षक जितेंद्र भट्ट, रमणलाल पाटीदार, pti जगदीश पाटीदार, वार्ड मेंबर गीता देवी कलाल, कल्पना उप्पाध्याय एवं ग्राम विकास अधिकारी विजय पाटीदार सहित शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

वीडियो देखें : 



Post a Comment

और नया पुराने