डूंगरपुर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित ग्रुप स्तरीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर रा उ मा वि बरबोदनिया में आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रसिद्धि पुंजोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी रोत तथा तृतीय स्थान पर कोमी पुंजोत रही।
प्रतियोगिता के दौरान ग्रीष्मावकाश में चल रहे अभिरुचि व कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियो सहित स्टॉफ साथी उपस्थित रहे। निर्णायक मुकेश सैनी, हेमा ठाकुर, प्रदीप एकोत, गणेशलाल पुंजोंत, ,राधेश्याम जोशी रहे। उक्त जानकारी रा उ मा वि बरबोदनिया के स्काउटर विष्णु कुमार एकोत ने दी।
वीडियो देखे :
एक टिप्पणी भेजें